• Regd. Under S.R. Act 1958, Sec. 28 (Govt. of Rajasthan) Reg. No. 210/2008-09
  • + 91 9414456110, 9414806888
  • Ran By- Shri Matsaya Jan Kalyan Samiti
Shri Matsaya College Of Education
Affiliated By Kota University Kota & Govt of Rajasthan
Baad Khurd, Village Panchayat - Baad Kala, Tehsil- Gangapur City District - Gangapur City 322201 ( Rajasthan )

Director Message

image

Director Message

Dr. Mahendra Meena

श्री मत्स्य महाविद्यालय, गंगापुर सिटी

नया कॉलेज, नया सत्र, नई उमंग और नई तरंग के साथ आपका स्वागत
आप सब उज्ज्वल भविष्य के सपने और योजनाएं लेकर इस महाविद्यालय में आए है। आपके सपनो को सच्चाई में बदलने और योजनाओं को मूर्त रूप देने में हम सब पूरा मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करेंगे। ये हमारी आप से वचनबद्धता है। हमारे पास जो भी संसाधन और सुविधाएं है हम उनमें और आगे बढ़ने का प्रयास निरन्तर कर रहे हैं, साथ ही आप सभी के रचनात्मक सुझाव भी हमारे लिए अमूल्य है जिससे हम सही दिशा में निरन्तर कर रहें है, साथ ही आप सभी के रचनात्मक सुझाव भी हमारे लिए अमूल्य है। जिससे हम सभी दिशा में प्रगति का मार्ग निर्धारित कर सकें। हमारा आप सभी से अनुरोध है कि शिक्षा नगरी गंगापुर सिटी व स्वास्थ्य सेवाओं के गोद में स्थित इस महाविद्यालय में आप अपने सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अध्ययन करें, तो निश्चित ही सफलता के नित नए कीर्तिमान बनाकर आप अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकेंगे। ऐसी मेरी व्यक्तिगत मान्यता है। महाविद्यालय में उपलब्ध अधो संरचनाएं, अनुभवी एवं प्रशिक्षित प्राध्यापकों द्वारा अध्यापन कार्य, प्रायोगिक संरचनाएं हेतु सर्व सुविधा सम्पन्न प्रयोगशालाएं, इंटरनेट के उपयोग, लाईब्रेरी रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक पाठ्यक्रम स्टेडियम, ज्ञान-वर्द्धक परिसर आपके व्यक्तिगत विकास में सहायक होगा। समस्त छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट अनुशासन में रहते हुए सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर हो, यही मेरी शुभकामना हैं।

सह शिक्षा संस्थान में मुझे आपको बताते हुए बहुत ही खुशी हो रही है, हमने शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने का संकल्प लिया है। मैं धन्यवाद देता हूँ उन लोगो का जिन्होंने मुझे इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मेरा लक्ष्य है कि ईमानदारी से निरंतर शैक्षणिक विकास का दृष्टिकोण रखते हुए प्रत्येक विद्यार्थी का सपना साकार कर सकूं।

'श्रद्धा ज्ञान देती है। नम्रता मान देती है। योग्यता स्थान देती है। पर तीनो मिल जाए तो व्यक्ति को हर जगह सम्मान देती है।"